रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अबिनाश मिश्रा ने प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, ठेकेदार को 15 फरवरी तक काम पूरा करने के निर्देश

रायपुर – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शास्त्री बाजार प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई और ठेकेदार को 15 फरवरी 2025 तक कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने ठेकेदार पर 6 प्रतिशत पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी।

मिश्रा ने मटन मार्केट प्रोजेक्ट में जोन कमिश्नर के साथ मिलकर झुग्गी झोपड़ियों का व्यवस्थापन करने और सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने स्मार्ट सिटी की 24×7 पेयजल आपूर्ति योजना के तहत मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में लगाए गए वाटर मीटर की समीक्षा की और पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *