RAIPUR NEWS : मरीन ड्राइव तालाब में युवती ने की आत्महत्या, जानिये क्या थी वजह…

रायपुर, 10 जुलाई 2022 : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक युवती ने मरीन ड्राइव तालाब में कुद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।  मृतिका का नाम संध्या छत्रिय है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतिका के परिजन मौके पर पहुंचे हुये है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला है कि अपने प्रेमी की मौत के बाद उसने यह कदम उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार, शंकर नगर के गांधी नगर निवासी संध्या छत्रिय तालाब में कुद गई। युवती को तालाब में कूदते लोगों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तेलीबांधा थाना पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर युवती को गहरे पानी से बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जिसके बाद पर उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि युवती के प्रेमी की कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। प्रेमी की मौत से युवती काफी सदमे में थी।