रायपुर 07 मई 2022 : राजधानी रायपुर से एक युवक के हाथो से जिन्दा कारतूस और पिस्टल बरामद किया गया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जहाँ एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा में एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल रखकर घूम रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया।
युवक को रामसागर पारा स्थित हनुमान मंदिर पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लल्ला उर्फ राहुल मोंगरे निवासी राजनांदगांव का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा लल्ला उर्फ राहुल मोंगरे की तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल एवं जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ।
पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में लल्ला उर्फ राहुल मोंगरे से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर वह किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लल्ला उर्फ राहुल मोंगरे के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 139/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 पिस्टल एवं 1 जिंदा कारतूस जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की।