रायपुर 20 मई 2022 : राजधानी रायपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है हादसे में पत्रकार की मौत हो गई है। घटना नया रायपुर का है। हालांकि प्रथम दृष्टिया मामला रोड एक्सीडेंट का दिख रहा है, लेकिन मामले में अन्य पहलूओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। पूरी घटना नया रायपुर के निमोरा गांव की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
युवक का नाम युवराज शुक्ला बताया जा रहा है। युवक के पास से प्रेस आईडी कार्ड मिली है। जानकारी के अनुसार, युवराज रायपुर के एक न्यूज एजेंसी में काम करता था और नया रायपुर के आसपास ही उसका घर था।
कुछ लोग इसे हत्या की द्रष्टि भी देख रहे हैं। पुलिस जांच के बाद ही इसमें कुछ कहने की बात कह रही है। राखी पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।