रायपुर 11 मई 2022 : महापौर श्री एजाज़ ढेबर के निर्देश पर पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र के साथ ही सु-व्यवस्थित व्यवसाय से जोड़ने की शुरूआत की गई है। श्रम दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पथ विक्रेताओं के परिश्रम को सम्मानित कर पहचान पत्र प्रदान करने की शुरूआत की है।
इन पथ विक्रेताओं को पहचान मिलने से न केवल इनकी समुचित व्यवस्थापन सुनिश्चित होगा, बल्कि सुविधाजनक व्यवसाय के जरिए ये अपनी आजीविका का बेहतर संचालन कर पाएंगे।
महापौर एजाज़ ढेबर के अनुसार पथ विक्रेताओं का उचित व्यवस्थापन बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए जोन स्तर पर जी.आई.एस. सर्वेक्षण कर पथ विक्रेताओं एवं स्थल का चिन्हांकन किया गया है। शहरी विक्रय समिति की अनुशंसा के अनुरूप रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 69 वेंडिंग जोन चिन्हांकित किए गए है, जिसमें चिन्हित 7284 पथ विक्रेताओं का व्यवस्थापन किया जाएगा।
ढेबर ने आगे बताया सभी जोन के पथ विक्रेताओं को अतिशीघ्र परिचय पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। इन लघु व्यवसायियों को आर्थिक स्वावलंबन व सम्मान पूर्वक व्यवसाय से जोड़ने विभिन्न वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी देने जोन स्तर पर विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिनमें उन्हें व्यवसाय से जुड़ी बारीकियों, शहरी स्वच्छता, साफ-सफाई व नगर विकास में उनकी भागीदारी पर भी चर्चा होगी। शहरी आजीविका मिशन इन व्यवसायियों को सहायता प्रदान करने नोडल एजेंसी होगी।