रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने मकान खाली कराने के विरोध में आत्मदाह की कोशिश की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति दशरथ सोना को अपने कच्चे मकान की छत पर चढ़कर मिट्टी का तेल छिड़कते हुए देखा गया। हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस ने समय रहते उसे समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मकान खाली कराने पर हुआ हंगामा
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब राजस्व विभाग का अमला दशरथ सोना का मकान खाली कराने पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक, दशरथ और उनका परिवार अवैध रूप से इस मकान में रह रहा था। मकान का कब्जा लेने पहुंचे अफसरों का दंपति ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया।
छत पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी
विरोध के दौरान दशरथ सोना और उसकी पत्नी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। दशरथ मकान की छत पर चढ़ गया और हाथ में मिट्टी तेल की बोतल और माचिस लेकर आत्मदाह की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, जिसके बाद दशरथ नीचे उतरा।
34 साल से रह रहा परिवार, मामला कोर्ट में
दशरथ का दावा है कि उसका परिवार पिछले 34 साल से इस मकान में रह रहा है। उसने कहा कि यह मकान उसके पिता ने खरीदा था और अब उसे जबरदस्ती हटाया जा रहा है। उसने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने साजिश के तहत यह कार्यवाही की और उन्हें कोर्ट में हराने की कोशिश की गई।
कार्यवाही फिलहाल स्थगित
इस मामले पर रायपुर तहसीलदार पवन कोसमा ने बताया कि कलेक्ट्रेट के निर्देश पर मकान खाली कराने की कार्रवाई की जा रही थी। हालांकि, विरोध और आत्मदाह की कोशिश के चलते यह कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। तहसीलदार ने यह भी कहा कि यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है।
स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन काबू में
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल रहा, लेकिन प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है। अब आगे की कार्यवाही कोर्ट के फैसले के आधार पर की जाएगी।