RAIPUR CRIME : राजधानी में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान खूनी खेल, दो गुट आपस में भिड़े, 8 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर , 26 अक्टूबर 2022 :  राजधानी में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान जमकर खुनी खेल हुआ। यहां दो गुटों के बीच तलवार, चाकू, लोहे की पाईप, डंडा व राड चले। जिसमें 4 लोग घायल हुए है, इनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस अमले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग है। यह पूरा मामला तेलबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तेलबांधा थाना क्षेत्रअंतर्गत दुर्गा नगर में गौरा-गौरी विसर्जन देखने के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो गुंटो के बीच जोरदार विवाद हुआ है। इस दौरान बाइक से पहुंचे युवकों ने चाकू, तलवार, रॉड और डंडो से विसर्जन देख रहे युवकों पर हमला कर दिया। जमकर हुए इस विवाद में 4 लोग घायल हुए है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लोकेश्वर विश्वकर्मा मंगलवार की रात 02.00 बजे श्याम नगर दुर्गा मंदिर के पास केनाल रोड मे गौरा-गौरी विसर्जन कार्यक्रम देखने गये थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगण मोटर सायकल एक्टिवा एवं यामाहा से हत्या करने की आशय से आकर हिमांशु निहाल एवं निखिल यादव ऊर्फ आसु को तलवार, चाकू, डंडा, राड, लोहे की पाईप से प्राण घातक हमला कर भाग गये है तथा आहतो को गंभीर चोटे आयी है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 678/22 धारा 307,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। आहत होरिजोन हास्पिटल मे उपचारार्थ एडमिट है। 
विवेचना पर आरोपियो से आला जरब चाकू, तलवार, डंडा, राड, लोहे का पाईप व प्रयुक्त मोटर सायकल 02 एवं 01 एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियान को धारा 307, 147,148,149 भादस एवम 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष 07 आरोपियो को माननीय सीजेएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे केन्द्रीय जेल रायपुर मे निरूद्ध किया गया है तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर के समक्ष पेश किया गया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम-
01. लच्छु सोनी पिता कुबेर सोनी उम्र 20 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी म.नं. जे/2, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
02. प्रदीप ताण्डी उर्फ पप्पू पिता स्वं. राजेश ताण्डी उम्र 19 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक बी, म.नं. 24, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
03. तीरथ सोना उर्फ गोल्डन पिता कार्तिक सोना उम्र 27 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एच, म.नं. 03, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
04. दिनेश दीप उर्फ इमरान पिता लखेश्वर दीप उम्र 20 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एफ म.नं. 03, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
05. प्रहलाद बाग पिता हरिदास बाग उम्र 22 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एच म.नं. 09, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
06. गोविन्द सोना उर्फ गोविन्दा पिता कुबेर सोना उम्र 23 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक जे, म.नं. 02, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
07. धरम छत्री उर्फ गोलू पिता बनवास छत्री उम्र 25 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक सी, म.नं. 09, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर एवं 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed