रायपुर: गंदगी की शिकायत पर सिटी प्लस बार में निगम की कार्रवाई, 10 हजार का जुर्माना
रायपुर। रायपुर नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेश पर और जोन 7 के जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार, जोन 7 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत आने वाले शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्षेत्र के जीई रोड स्थित सिटी प्लस बार का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बार के किचन में भारी गंदगी पाई गई, जिससे जुड़ी जनशिकायत पूरी तरह सही पाई गई। इस निरीक्षण में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू स्वयं मौजूद थे।

गंभीर स्वच्छता उल्लंघन को देखते हुए बार संचालक पर तत्काल ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही दोहराए जाने पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम रायपुर ने बताया कि गंदगी से संबंधित जनशिकायतों का त्वरित समाधान निगम की प्राथमिकता में शामिल है और आमजन की सहभागिता से स्वच्छता की निगरानी की जा रही है।
