रायपुर : आज माननीय एनजीटी की प्रिंसिपल बेंच की कमेटी, नई दिल्ली द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ठोस अपषिष्ट प्रबंधन, सेप्टेज (मल प्रबंधन), जल प्रबंधन एवम लीगेसी वेस्ट से सम्बंधित विषय पर चर्चा की गई।
जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव, संचालक, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिक निगमों के आयुक्तगणों एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा द्वारा सरोना के लीगेसी वेस्ट के निपटान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य बिंदुओ की समीक्षा कर जानकारी दी गई।