Raipur : आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने विभिन्न व्यवसायिक परिसरों में पार्किंग की स्थिति का अधिकारियों सहित प्रत्यक्ष निरीक्षण किया

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों सहित राजधानी शहर रायपुर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेने विभिन्न स्थानों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम जोन 4 के तहत रवि नगर क्षेत्र में कैलाष टावर व्यवसायिक परिसर में नरेष मार्केटिंग के भवन स्वामी हेमंत कुमार गोयल एवं श्रीमती सृष्टि गोयल द्वारा स्वीकृत पार्किंग क्षेत्र का नियम विपरीत गोडाउन बनाकर उपयोग किया जाना स्थल पर पाया गया। आयुक्त ने अधिकारियों को तत्काल संबंधित भवन स्वामी को नियमानुसार नोटिस देकर पार्किंग क्षेत्र का स्वीकृति के विपरीत किया जा रहा दुरूपयोग रोकने सीलबंद करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेषक श्री आभास मिश्रा , जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन के नगर निवेष अभियंताओं को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर स्थल पर स्वीकृत पार्किंग क्षेत्र में नियम विपरीत उपयोग की स्थिति मिलने पर तत्काल संबंधित भवन स्वामी को नोटिस देकर सीलबंद की कार्यवाही करना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।
आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने शहर में बढ़ रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण को लेकर अपनी गहन अप्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित नगर निवेष अभियंताओं को अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में तत्काल तहसील कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मंगाकर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु नामजद एफआईआर दर्ज करवाना एवं अवैध प्लाटिंग पर कारगर अंकुष लगाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने शहर में अवैध निर्माणों पर कारगर अंकुष लगाने, सभी प्रकरणों में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत संबंधित अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर कडी कार्यवाही करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के तहत श्याम प्लाजा के समीप पंडरी क्षेत्र में हाल में बनायी गयी बीटी रोड का निरीक्षण अधिकारियों सहित किया। आयुक्त ने विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली । जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यो को गतिमान करके सतत माॅनिटरिंग करवाते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *