रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के चुनाव-प्रचार के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। कांग्रेस की तरफ से आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनावी प्रचार का कमान संभालेंगे, तो वहीं 11 नवंबर को सीएम विष्णुदेव साय रोड शो कर सकते हैं।
दोनों ही पार्टियों ने अंतिम दो दिनों के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।