रायपुर: आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मुख्य चौराहों पर यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज रायपुर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, और फाफाडीह चौक पर किया गया। इस दौरान आयुक्त ने राजधानी रायपुर के विभिन्न चौराहों की यातायात व्यवस्था को जनहित में सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को आवश्यक प्रस्तावों और सर्वे के साथ शीघ्र स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने को कहा। आयुक्त ने अधिकारियों को यातायात जाम की समस्या से नागरिकों और वाहन चालकों को शीघ्र राहत दिलवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम जोन 2 के कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे और कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे भी उपस्थित रहे।