रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज रायपुर के प्रमुख मार्गों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, और फाफाडीह चौक जैसे मुख्य मार्गों पर किया गया। इस दौरान आयुक्त ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत सफाई की स्थिति को निरंतर मॉनिटरिंग करके बनाए रखा जाए।
नगर निगम जोन 2 के कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे और कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे भी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर कोई लापरवाही न हो और इसे बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं।