रायपुर: रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के निर्देश पर शंकर नगर मुक्तिधाम को सुव्यवस्थित और संवारने का कार्य तेज गति से जारी है। नगर निगम जोन 3 और लोक कर्म विभाग के माध्यम से यह कार्य प्रगति पर है, और इसमें विशेष योगदान शंकर नगर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद श्री राजेश गुप्ता और पूर्व सभापति श्री संजय श्रीवास्तव ने दिया है।
स्वच्छता का संदेश
शंकर नगर मुक्तिधाम परिसर को साफ और सुव्यवस्थित करने के लिए आज नगर निगम के अधिकारियों, नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर मुक्तिधाम की सफाई की। इस दौरान सभी ने मिलकर परिसर में झाड़ू लगाई और सफाई की। यह कदम स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों का हिस्सा था, जिसके तहत रायपुर को देशभर में श्रेष्ठ स्वच्छता रैंकिंग दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्य की प्रगति और सुधार
जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे ने जानकारी दी कि शंकर नगर मुक्तिधाम के सुधार कार्य में पेयजल की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेवर की मरम्मत और पेड़-पौधों के व्यवस्थित करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, गार्डन और लान की छंटाई भी की जा रही है।
महापौर और आयुक्त की दिशा में कार्य
रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। इस क्रम में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छता फीडबैक देकर रायपुर को बेहतर स्वच्छता रैंकिंग दिलवाने में योगदान दें।