cricket news : एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले को बारिश की वजह से आज के दिन के खेल को आखिरकार अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला सुनाया. यह मुकाबला रिजर्व-डे पर खेला जाएगा. मुकाबले में भारतीय टीम 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी. अब खेल को रिजर्व-डे में यहीं से शुरू कराया जाएगा.
मुकाबले में जब बारिश शुरू होने के बाद पूरे मैदान को कवर्स ढक दिया गया था. इसके बाद जब बारिश रुकी तो मैदान के कुछ एरिया में पानी भर जाने की वजह से वह खेलने की स्थिति में नहीं थे. अब यह मैच 11 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे वहीं से शुरू होगा जहां पर बारिश की वजह से रुका था.
रोहित और गिल ने दी शानदार शुरुआत
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 121 रनों साझेदारी की. रोहित 56 तो वहीं गिल 58 बनाकर आउट हुए. वहीं खेल रोके जाने पर विराट कोहली 8 और लोकेश राहुल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.