बारिश बनी आफत, राजधानी में सब्जियों के दाम बढ़े…

रायपुर, 18 अगस्त 2022 : देश के कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच अब प्रदेश में लोगों को मंहगाई जैसी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हुई बारिश से सब्जियों की फसल ख़राब हुई है और कम पैदावार होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लग गए हैं।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में गोभी 80, हरी मिर्च 120, धनिया 200, पालक 120, भिंडी 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। लगातार हुई बारिश से सब्जियों की पैदावार में कमी आई है और बाजार में कम सब्जियां आने की वजह से सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
ऐसे में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को अभी कुछ दिनों तक सब्जियों के बढे हुए दामों में ही सब्जी खरीदनी होगी।