रायपुर। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने कोरबा, बालोद, खैरागढ़- गंडई – छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बलरामपुर, जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, सारंगढ़- बिलाईगढ़ और सुकमा को येलो अलर्ट पर रखा गया है।
आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 709.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 07 अगस्त 2024 सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1602.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 333.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है।