पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर राहुल का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

महाराष्ट्र चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई
जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे करेंगे
हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे
धारावी वहां रहने वालों की; पूरी मशीनरी एक व्यक्ति की मदद में लगी
‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी सात लाख करोड़ की परियोजनाएं गुजरात स्थानांतरित
महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं, हम महाराष्ट्र के हितों का ध्यान रखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed