upi24news को मिली जानकारी के अनुसार एक छात्र के सस्पेंशन के बाद पीड़ित छात्र ने दोबारा से नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की। कहा- इसमें कई और छात्र शामिल हैं। पीड़ित ने सीनियर्स के वॉट्सएप चैट को आधार बनाया। दिल्ली से निर्देश आए कि आप दोबारा पड़ताल कर रिपोर्ट करें। कल 11 नवंबर 2024 को दोबारा कमेटी बैठी। सबूत के आधार पर शेष छात्रों पर कार्रवाई की गई। उधर, यह घटना लीक कैसे हुई? इसे लेकर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने विभागाध्यक्षों से जवाब-तलब किया है।
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में सेकंड ईयर के 4 और छात्रों की पहचान हुई है। इन पर फर्स्ट ईयर के छात्रों का सिर मुंडवाने के मामले में पूर्व के 1 छात्र के साथ संलिप्तता पाई गई है। इन सभी को कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने 1 महीने के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है।
कमेटी ने छात्रों के माता-पिता को भी कॉलेज बुलाया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी देकर उनके बेटों की संलिप्तता के बारे में बताया। इसके साथ ही 13 नवंबर बुधवार तक शपथ-पत्र जमा करने को भी कहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ।