धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पबजी गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के बच्चे ने अपनी जान दे दी। पिता के डांटने पर बच्चे ने जहरीला पदार्थ पी लिया। मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामला दुगली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नगरी ब्लॉक के गोहान नाला गांव निवासी लोकनाथ सोरी (16) पुत्र ललेश सोरी 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। वो पबजी गेम खेलने का आदी था। मोबाइल पर लगातार गेम खेलता देख 9 अक्टूबर को पिता ने उसे डांटा। इस पर लोकनाथ नाराज होकर खेत की ओर चला गया।