Bhilai News: सिरसा गेट पर बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 190, 121, 132, 221, 324(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर थाने में घुसकर युवक से मारपीट के मामले में एक आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारी ने टेंट लगाकर सिरसा गेट पर बैठ गए थे। परमिशन नहीं लिया था। इसके बाद थाना घेराव करने पहुंच गए। आयोजनकर्ता और 150 कांग्रेसियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। सीएसपी ने बताया कि थाने मेंमारपीट करने वाले आरोपी नजरुल इस्लाम को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। बाकि आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।