रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई।
अरुण साव और विजय शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और कहा बघेल जी कैसे है।
वही पूर्व सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएँ. जनकल्याण और जनसशक्तिकरण की जो यात्रा कांग्रेस की सरकार ने शुरू की है, उसे आप आगे बढ़ाएँगे, ऐसी आशा करता हूँ।