प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को बांटे जॉइनिंग लेटर, देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश भर के 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों के दौरान 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। यह रोजगार मेला 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा रोजगार मेला था। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में उनकी सरकार ने करीब 10 लाख स्थायी नौकरियां दी हैं, जबकि पूर्व सरकारों ने इस दिशा में काम नहीं किया। उन्होंने युवाओं के लिए नए अवसरों के निर्माण की बात की और रोजगार मेलों के जरिए अब तक 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की बात भी साझा की।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश के विकास की दिशा पर भी बात की, और कहा कि भारत ने 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है, जिसमें युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है और यहां का स्टार्टअप इकोसिस्टम तीसरा सबसे बड़ा है, जो युवाओं के आत्मविश्वास और क्षमता को दर्शाता है।
