रायपुर। रायपुर नगर निगम अब शहर के हर घर से सूखा और कचरा अलग – अलग लेने की तैयारी कर रहा है। इस हेतु आज निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने निगम के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों तथा जेडएचओ के साथ ही सफाई एजेंसी रामकी के अधिकारियों की बैठक लेकर रूपरेखा बनाई।
निगम मुख्यालय भवन के बाहर सुबह 9 बजे जोन कमिश्नरों और जेडएचओ के साथ ही निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान, योगेश कड़ू तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही इकट्ठे हुएथे। वहां पहुंचकर कमिश्नर मिश्रा ने अधिकारियों को पूछा कि किस – किसी जगह पर सूखा और गीला कचरा अलग – अलग लिया जा रहा और जहां नहीं हो पा रहा है उसकी भी वजह पूछी। इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
इसके बाद सभी लोग सकरी साईट पहुंचे जहां रामकी के अधिकारी पहले से मौजूद थे। वहां भी सूखा और गीला पर ही अधिक चर्चा हुई। नागरिकों के घर से सूखा और गीला कचरा सेकेंडरी कलेक्शन तक अलग – अलग पहुंचे इसके लिए विचार विमर्श किया गया। वहां स्थित लैब की निरीक्षण किया गया। वहां पानी, मिट्टी आदि की जांच की जाती है। जिसके बारे में कमिश्नर मिश्रा ने रामकी के अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने वहां कचरे के सेग्रिगेशन कार्यों को भी देखा। वहां कचरे से बनाए जा रहे खाद को भी देखा गया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पाणिग्रही ने बताया कि शहर के हर घर से सूखा और गीला कचरे को अलग – अलग लेने पर कार्य चल रहा है। अब गलियों और सड़कों में कचरा लेने के लिए आने वाली गाड़ियों के साथ साथ दो स्वच्छता दीदियाँ चलेंगी जो कि सूखा और गीला कचरा अलग – अलग देने के लिए प्रेरित करेंगी।