रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों सहित राजधानी शहर के मोवा में निर्माणाधीन गारमेंट फैक्ट्री के कार्य की प्रगति का अवलोकन किया.
आयुक्त ने अधिकारियों को गारमेंट फैक्ट्री के विकास एवं निर्माण के कार्यों में शेष बचे कार्यों को वर्तमान फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह तक सतत मॉनिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता बनाये रखकर प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ.
छत्तीसगढ़ शासन की रोजगार मूलक योजना में गारमेंट फैक्ट्री में 1000 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार युक्त और आत्मनिर्भर बनाने की समाज हितकारी कार्ययोजना का शीघ्र क्रियान्वयन की तैयारी करवाने के निर्देश दिये गये हैँ. आयुक्त ने दलदल सिवनी में इंदिरा स्मृति वन के स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को राज्य शासन की लोक हितकारी मंशा के अनुरूप योजना प्रस्तावित करने के निर्देश दिये. आयुक्त ने सफाई हेतु अनुबंधित रामकी कंपनी के दलदल सिवनी स्थित डिपो का निरीक्षण कर कंपनी की व्यवस्था का अवलोकन किया.
आयुक्त ने सड्डू में विज्ञान केन्द्र परिसर का निरीक्षण किया एवं दलदल सिवनी में प्रस्तावित इंडस्ट्रीयल पार्क के स्थल का अवलोकन किया. आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियन्ता सर्व के. के. शर्मा, राजेश राठौर, संजय वर्मा, सहायक अभियन्ता अंशुल शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण साथ थे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। युवाओं से...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। युवाओं से...
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से भेंटकर उन्हें...