रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के सफल क्रियान्वयन के बाद आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1 अंतर्गत लाभ नहीं ले पाए उनको लाभ दिलाना है।
योजनांतर्गत आगामी 5 वर्षों में शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए 1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 10 लाख करोड़ रूपये का निवेश और 2.30 लाख करोड़ रूपये की सरकारी सब्सिडी शामिल है
PMAY-U 2.0 का लाभ लेने के लिए आपको रायपुर नगर पालिक निगम के क्षेत्र अंतर्गत 31 अगस्त 2024 के पूर्व निवासरत होना आवश्यक है और इसके कई अन्य मापदंडों को पूरा करना होगा। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के वेबसाइट पर विजिट करें या नगर पालिक निगम, रायपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
इस आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम, रायुपर महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं एम.आई.सी. सदस्य तथा पार्षदगण के साथ साथ नगर निगम रायुपर के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।