रायपुर/ परीक्षा देने गए स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही वापस लौटना पड़ा। यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई। बता दें कि यहां पर बीएससी नर्सिंग की परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया, जिसके बाद बीएससी नर्सिंग की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा निरस्त करने का आदेश आयूष यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है। खास बात यह है कि एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के एग्ज़ाम पहले की ही तरह आयोजित किए जाएंगे। वहीं बीएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा की तिथी आने वाले दिनों में नए सिरे से घोषित की जाएगी।
बता दें कि नर्सिंग छात्रों के द्वारा प्रदर्शन के बाद ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाना था। वहीं एग्ज़ाम देने सेंटर पहुंचे छात्रों को उस समय निराशा हुई, जब परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर पता चला कि एग्जाम निरस्त किया जा चुका है।
वही इस पर अब सियासत गर्माने लगी है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार में सब संभव है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में शिक्षा माफिया ने भी अपने पैर पसारने चालू कर दिए हैं। नर्सिंग का पेपर खुलेआम बेचा गया, जब बात खुल गई तो पेपर लीक का बहाना बना परीक्षा रद्द कर दी गई।