नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले आज दो दिनों से उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।
हालांकि PM के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है। ऐसे में सरकार और प्रशासन मौसम को देखते हुए तैयारियां करने में जुटा है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
PM नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वह बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे।