पिज्जा आटे की ट्रे पर लटक रहा टॉयलेट ब्रश, देखें तस्वीर…

16 अगस्त 2022: आज कल बच्चों के साथ बड़े भी पिज्जा के दीवाने हो रहे हैं, जिसमें डॉमिनोज़ कंपनी (Dominos Pizza ) के पिज्जा सबसे लोकप्रिय और महंगे हैं। डॉमिनोज़ इंडिया बेंगलुरु में आउटलेट पर पिज्जा आटे की ट्रे के ऊपर लटके टॉयलेट ब्रश की फ़ोटो सोशल साइट्स में तेज़ी से वायरल हो रही है। डॉमिनोज़ ने कहा कि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर वे ज़ीरो टॉलरेंस अपनाते हैं। डॉमिनोज़ ने लिखा, “घटना की गहराई से जांच होगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।”