रायपुर , 12 सितंबर 2023 : महज कुछ ही दिनों बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें कई देशों के अतिथि पधारेंगे जिसके लिए पूरी तैयारी शासन प्रशासन की ओर से की जा रही है वहीं प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग खेमे संगठन के द्वारा अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार के खिलाफ लामबद्ध होकर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं आगामी समय शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए राजधानी में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आंदोलन की अनुमति नहीं दी है जिसके लिए आज अलग-अलग खेमे संगठन के पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई जिसमें उन्हें यह निर्देशित किया गया कि राजधानी में कार्यक्रम के चलते उन्हें प्रदर्शन के अनुमति नहीं मिलेगी वह चाहे तो अपने अलग अलग जिला स्तर पर कार्यक्रम कर सकते हैं।
वहीं इस पाबंदी को लेकर अलग-अलग खेमे संगठनों का मानना है कि हमारी मांग सरकार से पूरी करवाने के लिए हम लामबद्ध रहेंगे ही हालांकि सुरक्षा के तहत राजधानी में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन जैसे ही यह कार्यक्रम समाप्त होगा हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन अनवरत जारी रखेंगे।