पाली में आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हुआ, जिसमें वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पाली की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
पाली महोत्सव का समापन: मंत्री देवांगन ने की घोषणाएं
मंत्री श्री देवांगन ने समारोह में पाली महोत्सव को कोरबा जिले के लिए गर्व की बात बताया और क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पाली देवाधिदेव भगवान शिव और महिषासुर मर्दिनी की नगरी है, और यहाँ की तीज-त्योहार, मेला, सुआ और ददरिया जैसी सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि पाली महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड, छालीवुड और स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है, और पाली में भी क्षेत्रवासियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कई विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गई है।
शिव मंदिर की गरिमा और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना
कलेक्टर श्री वसंत ने समापन समारोह में पाली के शिव मंदिर की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आगामी बैठक में धार्मिक स्थलों के व्यवस्थित विकास की योजनाओं पर चर्चा करने की बात की। उन्होंने विश्वास जताया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के आपसी समन्वय से विकास कार्यों में तेजी आएगी।
संगीत और कला का समापन समारोह
समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शान ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया। शान ने “मैं हूँ डॉन” जैसे लोकप्रिय गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और दर्शकों से जुड़ते हुए भगवान शिव की वंदना भी की। उन्होंने “छूनुर छुनुर पैरी बाजे” और “ओम शांति ओम” जैसे हिट गाने प्रस्तुत किए, जिनपर दर्शक झूमते हुए नजर आए।
विडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
पाली महोत्सव के दौरान आयोजित विडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। पाली के रितिक कुमार पटेल ने प्रथम, आईटीआई रामपुर कोरबा के विवेक कुमार यादव ने द्वितीय और पाली के किसन कुमार मरकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का योगदान
समापन समारोह में विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षडंगी की मनमोहक प्रस्तुति ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पाली महोत्सव का समापन बेहद सफल और शानदार हुआ।