रायपुर के साइंस कॉलेज में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन, 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को रायपुर के साइंस कॉलेज में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक राजेश मूणत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस विशेष अवसर पर महतारी वंदन योजना के एक साल पूरे होने पर प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया गया। महतारी वंदन योजना की पहली किश्त 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में महिलाओं के बैंक खातों में भेजी गई थी। अब तक 12 किश्तों में 7,838 करोड़ रुपये की राशि इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है।