डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन..
रायपुर, 05 जून 2022 : नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर छत्तीसगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 121वें जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर छत्तीसगढ़ एवं समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मधु चन्द्रवंशी, पार्षद वार्ड क्रमांक 41 डी. डी. रायपुर रहेंगी।
हेमेंद्र सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर छत्तीसगढ़ ने बताया कि 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 121वीं जयंती पर संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसे बालाजी ब्लड बैंक, रायपुर की टीम द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के पूर्व रक्तदाताओं को रक्तदान सम्बन्धित विशेष जानकारी भी दी जाएंगी ।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री संदीप सैनी सहायक अनुभाग अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर छ.ग. ने बताया कि मौजूदा समय नागरिकों के मन में रक्तदान को लेकर गलत धारणा एवं रक्तदान करने से होने वाले फायदों से भी अवगत कराया जाएगा।
