रायपुर: राजधानी के एक कारोबारी से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 57 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई। ठगों ने कारोबारी को एक एप डाउनलोड करवा दिया, जिसके बाद अलग-अलग किस्तों में 13 बार पैसे जमा कराए गए। कुछ दिनों में एप में मुनाफा दिखने लगा, लेकिन जब कारोबारी ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने 22 लाख की अतिरिक्त डिमांड कर दी।
यह मामला डूंडा निवासी नीरज वर्मा से जुड़ा है, जिनके पास खुद का कारोबार है। नीरज को सोशल मीडिया पर एक लिंक मिला, जिसे खोलने पर वह हेम सिक्योरिटी कंपनी एप से जुड़ गए। एप में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी मिलने के बाद नीरज ने इसे डाउनलोड किया और विभिन्न किस्तों में पैसे जमा करना शुरू किया। एप पर दिख रहे मुनाफे के बाद जब नीरज ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उनसे अतिरिक्त पैसे की मांग की।
इसके बाद नीरज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।