बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में बड़ा हादसा हो गया है, यहां आयरन ओर लोडिंग करने माइंस जा रही माल गाड़ी का डिब्बा पलट गई, बताया जा रहा है कि राजहरा माइंस जाने के दौरान दल्ली राजहरा के गांधी चौक के पास ये हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया जबकि दो दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया, बताया जा रहा है कि दल्ली राजहरा माइंस से भिलाई स्टील प्लांट आयरन ओर ले जाने वाली मालगाड़ी हादसे का शिकर हुआ है।