गौतम अडानी को एक बार फ‍िर से बड़ा झटका, अमेरिका में अडानी का अरेस्‍ट वारंट जारी

अडानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी को एक बार फ‍िर से बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अरबों डॉलर की र‍िश्‍वत देने और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में दोषी ठहराया है। ज‍िन लोगों पर र‍िश्‍वत देने और धोखाधड़ी का आरोप लगा है उनमें ग्रुप से जुड़े सात अन्‍य लोग भी शाम‍िल हैं। आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है। रॉयटर्स की खबर के अनुसार यह र‍िश्‍वत सोलर एनर्जी कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को दी गई थी।
अडानी की तरफ से प‍िछले द‍िनों ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में भारी निवेश करने की घोषणा की गई थी।यह घोषणा ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई देने के साथ की गई। दरअसल, ट्रंप ने एनर्जी कंपनियों के लिए नियमों को आसान बनाने का वादा किया है, जिससे उन्हें फेडरल लैंड पर ड्रिलिंग करने और पाइपलाइन बनाने में आसानी होगी।दूसरी तरफ अमेरिका के स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) की तरफ से गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और अधिकारियों को र‍िश्‍वत देने का आरोप लगाया गया है।
अभी तक अडानी ग्रुप की तरफ से इन आरोपों पर क‍िसी तरह की प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी गई है।रिपोर्ट्स में दावा क‍िया गया क‍ि गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया गया है।अमेरिकी स‍िक्‍योर‍िटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन (SEC) ने दो लोगों और एक अन्य व्यक्ति, सिरिल कैबनेस के खिलाफ संबंधित दीवानी आरोप दायर किए हैं।अमेरिकी सरकार ने अभी तक अडानी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विशिष्ट आरोपों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *