नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर बीरगांव में 1 जुलाई से स्वच्छता को लेकर महाभियान, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी होंगे सम्मानित

रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नागरिकों को जल जनित व वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के संबंध में जागरूक करने बीरगांव नगर निगम द्वारा विशेष अभियान का संचालन 1 जुलाई से किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव के निर्देश पर बीरगांव सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में “सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान 2025” का संचालन किया जाएगा। महीने भर चलने वाले इस अभियान के तहत झुग्गी बस्तियों, स्कूल, कॉलेजों, आवासीय कॉलोनियों आदि में स्वच्छता बरतने व स्वस्थ रहने का संदेश दिया जाएगा।
बीरगांव नगर निगम कमिश्नर श्री युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि इस अभियान के तहत जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने घर, आस-पास, सार्वजनिक स्थलों व शौचालयों की सफाई पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिनके सामूहिक प्रयासों से हर घर को स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने महत्वपूर्ण पहल होगी। अभियान अंतर्गत स्वच्छता एम्बेसडर मनोनित होंगे एवं अभियान के समापन पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, संस्थाओं, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों आदि को सम्मानित भी किया जाएगा।