निगम आयुक्त के निर्देशन में बीरगांव के सभी 40 वार्डों में नियमित फॉगिंग अभियान
बीरगांव।
नगर पालिक निगम बीरगांव के आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वर्शा के निर्देशन में शहर को मच्छरजनित बीमारियों से सुरक्षित रखने हेतु एक सुव्यवस्थित एवं नियमित फॉगिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा सभी 40 वार्डों के लिए वार्ड-वार मासिक फॉगिंग शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक माह नियमित रूप से फॉगिंग कराई जा रही है।
अभियान के तहत केवल आवासीय क्षेत्रों ही नहीं, बल्कि बाजार, दुकानों एवं सभी व्यावसायिक (कमर्शियल) परिसरों में भी फॉगिंग की जा रही है, ताकि डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलाव को प्रभावी रूप से रोका जा सके।
नगर निगम का स्वास्थ्य अमला फॉगिंग कार्य की सतत निगरानी कर रहा है, जिससे प्रत्येक वार्ड में समयबद्ध और प्रभावी छिड़काव सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे फॉगिंग के दौरान सहयोग करें तथा अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें।
नगर पालिक निगम बीरगांव की यह पहल शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
