पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि , नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित…

रायपुर , 08 जून 2023 : पूर्व केंद्रीय मन्त्री शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि दिनांक 11 जून 2023 रविवार को प्रातः 10.30 बजे राजधानी शहर रायपुर के नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामने शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल उद्यान परिसर में स्थित उनके प्रतिमा स्थल के समक्ष नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से उन्हें सादर नमन करने पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है.
उक्त जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता हेमंत शर्मा ने देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि दिनांक 11 जून 2023 रविवार को प्रातः 10.30 बजे राजधानी शहर के नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामने शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल उद्यान परिसर में स्थित उनके प्रतिमा स्थल के समक्ष आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम हेतु आवश्यक साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुड़ियाँ आदि सहित अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाये जाने हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित जोन क्रमांक 4 के प्रभारी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया गया है.