चरामेति फाउंडेशन के स्थापना दिवस एवम् आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 40 युवाओं ने किया सामूहिक रक्तदान…

रायपुर, 15 अगस्त 2022: खाटू श्याम फ्रेंडस क्लब रायपुर(छ.ग.) एवं चरामेंति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 14 अगस्त 2022 को पंडरी स्थिति खादी भवन में शिविर संपन्न हुआ है।

कामकाजी युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने और सतत प्रत्येक 3 माह में जरूरतमंदों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

सफल आयोजन की विशेषता ये रही की शिविर में 30 रक्तदानियो ने प्रथम बार व 10 रक्तदानी क्रमशः रक्तदान कर चुके है।

आज के आयोजन में प्रमुख रूप से खाटू श्याम फ्रेंड्स क्लब की से रामनिवास गुलेरिया, मनीष जाखड़, एवं चरामेति फाउंडेशन से डिंपल मिश्रा, अनित अग्रवाल, रोशन बहादुर, गौरव शर्मा, ओम प्रकाश साहू, रंजीत रात्रे, अभिनव मिश्रा, धनराज चौधरी, रेखा राम व अन्य साथी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

You may have missed