बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने किया इसका पुरजोर विरोध…

छत्तीसगढ़, 24 अगस्त 2022: बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि भूपेश बघेल सच बोलेंगे तो उनके सर के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे। असंगठित मजदूर क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग के प्रदेश महामंत्री राजेश मुकर्जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्‍मदिन पर डी पुरंदेश्वरी ने जिस तरह के शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया वह उनके कुपित संस्‍कारों और कुंठित मानसिकता की देन हैं। विपक्षी दल और उसके नेता छत्‍तीसगढ़ सरकार और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता पचा नहीं पा रहे हैं। 

दरअसल पुरंदेश्‍वरी का हंटर अपनी ही पार्टी पर नहीं चल पा रहा है। अपने ही दल के नेताओं पर नकेल कसने में असमर्थ रहने के बाद उनकी मानसिकता कुंठित हो चुकी है, और इसका ही नतीजा है कि वे उलजुलूल बयानबाजी कर रहीं हैं। 

मुख्यमंत्री के जन्‍मदिन अवसर पर श्राप और ये भाषा असंस्‍कार प्रदर्शित करता है कि भाजपा किस मानसिकता के साथ यहां काम कर रही है। भाजपा की यही मानसिकता के चलते देश बर्बाद हो रहा है। लगातार भूपेश बघेल द्वारा अच्छे काम किये जा रहे हैं, जिससे भाजपा को कोई मुद्दा नही मिल पा रहा है। तो इनकी मानसिकता बिगड़ गयी गई है इसलिये उलजुलूल बयान बाजी कर रही है। माटीपुत्र भूपेश बघेल के खिलाफ बाहरी नेताओ की ऐसी टिप्पणी छत्तीसगढ़ की अस्मिता की ओर चोट है। आने वाले समय पर इसका जवाब जनता देगी।

You may have missed