डेंगू के बीच अब स्वाइन फ्लू का खतरा, बुजुर्ग की हुई मौत…

भिलाई, 28 सितंबर 2023 : प्रदेश में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक है. जिसमें स्वाइन फ्लू से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. इस सूचना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. एक तरफ जहां डेंगू अपना कहर बरपा रहा था वहीं अब स्वाइन फ्लू ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि भिलाई में स्वाइन फ्लू से 80 वर्षीय बुजुर्ग की सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई है। इसके पहले भी दुर्ग संभाग में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज सामने आए थे जिसमें से अब तक 2 की मौत हो गई और तीसरा स्वस्थ होकर लौट गया।
मामले में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और साफ-सफाई बनाए रखने के साथ-साथ मास्क पहनने को लेकर आगाह किया है।

You may have missed