अब सभी कमिश्नर निकलेंगे निरीक्षण में , रायपुर नगर निगम पहले ही एक्शन मोड पर

रायपुर : राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम और सभी निकायों में बेहतर विकास और जनहित से जुड़े सभी सेवाओं को समुचित लाभ लोगों को मिले इसके साथ-साथ जो पुराने चल रहे कार्यों को गति मिल सके इसके लिए राज्य सरकार ने 215 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का निर्णय लिया है ताकि विकास तेजी से हो.
वही छत्तीसगढ़ में स्वच्छता रैंकिंग सभी नगरी निकायों में सुधार हो सके साफ सफाई के साथ बराबर निकायों में निगम का अमला काम करे इसे लेकर सभी निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया है की सुबह फिल्ड में कामों की मॉनिटरिंग करे। जो कमी बची है उसे दूर करे ताकि ठेकेदार मनमानी ना कर सके.
वही निगम आयुक्त को कहा की नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव किसी भी दिन फिल्ड में औचक निरीक्षक करने पहुंच सकते है। अधिकारी कामों की मॉनिटरिंग गंभीरता से करे.

You may have missed