कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख तक होगा नामांकन

दिल्ली , 22 सितंबर 2022 : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक होगा। बता दें कि कांग्रेस की तेलंगाना, पुडुचेरी व पंजाब इकाई ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया था।
वहीं कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है।
तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी ने बताया कि पार्टी नेता राजमोहन उन्नीथन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।