रायपुर , 5 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक राजधानी शहर निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सभी 10 जोनों की काऊ कैचर टीमों द्वारा निरन्तर सतत अभियान चलाया जा रहा है. आज रात्रि सभी जोनों की काऊ कैचर वाहनों की विशेष टीमों ने चिन्हित सड़कों पर मॉनिटरिंग की एवं आवारा पशुओं की धरपकड़ करने की कार्यवाही की.
ज़ोन 6 के सिद्धार्थ चौक से चांदनी चौक मार्ग के मध्य 5 सांड की धरपकड़ करने की कार्यवाही सतत मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण के दौरान की. जोन 3 के पंडरी में 2, तेलीबाँधा में 1 एवं शान्ति नगर मुख्य मार्ग में 1 गाय की जोन की टीम ने सड़क मार्ग से धरपकड़ की. सभी जोनों की टीमों द्वारा रात्रिकालीन अभियान चलाया गया, यह क्रम शासकीय अवकाश दिवसों के दौरान भी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिन की दोनों पालियों में सतत जारी रहेगा.
रायपुर ,29 सितंबर 2023 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान...