रायपुर : आज पुरे देश में नए साल की सुबह नई उमंग के साथ हुई हैं. इसके साथ ही लोग सुबह से रायपुर के मंदिरों में पूजन और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रमुख मंदिरों में भक्तों को तांता लगा हुआ है। लोग भगवान से स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। शहर के प्राचीन मंदिर मां महामाया, बूढ़ेश्वर महादेव, महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव और वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में लाइन लगी हुई है।
रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में नए साल की पहली सुबह पहली आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिस तरह से सावन और शिवरात्रि में शिवालयों में भक्त दर्शन करने पहुंचते है, कुछ उसी तरह का नजारा नए साल के पहले दिन दिखाई दिया।
राम मंदिर को खास तरीके से सजाया गया
श्री राम मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ है। नए साल के मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेकर लोग नए साल की शुरुआत कर रहे हैं। लोगों से मेरा यही निवेदन है कि अपने तन, मन, धन और बुद्धि को भगवान की ओर अग्रसर हों।