देश में साइबर फ्रॉड लगातार ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन के बाद अब ठगों ने कॉल मर्जिंग स्कैम अपनाया है। ठग अनजान नंबर से फोन कर लोगों से बात कर रहे हैं, फिर दूसरी कॉल मर्ज कर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं।
बिना OTP या कोई जानकारी पूछे ही ये फ्रॉड हो रहा है। दरअसल, इस कॉल में वॉयस OTP सुनकर ही ठगी को अंजाम दिया जाता है। देश के कई राज्यों में ऐसे मामलों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। ठगी के इस नए पैटर्न के बारे में पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स ने पूरी जानकारी दी है। NPCI ने भी किया है अलर्ट।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने भी इस नए तरीके की ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चेतावनी दी है कि साइबर ठग आपको ओटीपी बताने के लिए कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके झांसे में न आएं! सतर्क रहें और अपने पैसे की सुरक्षा करें।
एक केस से समझिए कैसे हुई ठगी:
दिल्ली में एक व्यक्ति को ठग ने फोन किया और कहा, “आपका एंकरिंग करने में इंटरेस्ट है, आपके दोस्त ने बताया था।” इसके बाद उसने पीड़ित से वेटिंग कॉल को मर्ज करने के लिए कहा। पीड़ित ने कॉल मर्ज कर दी। यह एक ओटीपी बाय कॉल थी। सामने वाला व्यक्ति कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसके अकाउंट से पैसे गायब हो गए।