नवरात्र से लागू हुआ नया जीएसटी, 90% से ज्यादा सामान हुए सस्ते

रायपुर। नवरात्र के पहले दिन सोमवार से संशोधित जीएसटी दरें लागू हो गईं, जिससे लोगों की जरूरत की 90% से अधिक चीजें सस्ती हो गई हैं। बदलाव का असर बाजारों में साफ नजर आया। प्रदेशभर में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि दुकानों पर पहुंचे और उपभोक्ताओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें कितनी बचत हो रही है।


बाजार में चला जागरूकता अभियान

भाजपा पदाधिकारियों को सात दिन तक बाजार में जाकर निगरानी और जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

  • प्रतिनिधि दुकानों पर जाकर कीमतों की जांच कर रहे हैं।

  • उपभोक्ताओं से फीडबैक लेकर सरल एप पर वीडियो अपलोड किया जा रहा है।

  • हर सांसद-विधायक को फीडबैक फॉर्म भरकर बताना होगा कि वे कहां गए, कितने लोगों से मिले और उपभोक्ताओं ने क्या कहा।

  • इस पूरी मॉनिटरिंग की रिपोर्ट दिल्ली से ली जा रही है, जबकि फीडबैक फॉर्म सीएम हाउस में जमा किया जाएगा।


प्रभारी मंत्रियों और पार्षदों को जिम्मेदारी

सोमवार को प्रभारी मंत्रियों ने पार्षदों से बातचीत कर उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्ड की दुकानों का निरीक्षण करें। यदि कोई पुरानी कीमतों पर सामान बेच रहा है तो तुरंत अफसरों को सूचित करें या केंद्र सरकार के नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज कराएं।


अलग-अलग दुकानों के लिए बने स्टीकर

सरकार ने बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, एफएमसीजी, मेडिकल, कार-बाइक और सीमेंट की दुकानों के लिए अलग-अलग स्टीकर जारी किए हैं। इन पर संशोधित जीएसटी दरों का उल्लेख किया गया है।


सात दिन तक चलेगा अभियान

भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने बताया कि यह अभियान सात दिन तक चलेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि आधे से एक घंटे तक बाजार में रहेंगे, दुकानदारों का अभिनंदन करेंगे और उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।


केक शॉप पर मिला बड़ा फर्क

सांसद बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को रायपुर के जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड तक लगभग 70 दुकानों में पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को गुलाब देकर अभिनंदन किया और स्टीकर लगाए।

एक केक शॉप के मालिक भरत ने उनसे कहा—

  • पहले 18% जीएसटी देना पड़ता था, अब केवल 5% देना होता है।

  • बेकरी के कई सामान पर तो टैक्स शून्य हो गया है।

  • ग्राहकों को हर सामान पर 20 से 100 रुपये तक की बचत हो रही है।

  • व्यापारी के तौर पर भी हिसाब-किताब और एमआरपी तय करने की प्रक्रिया आसान हुई है।


👉 यह रिपोर्ट बताती है कि संशोधित जीएसटी ने उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को राहत दी है और सरकार इसे बड़े अभियान के रूप में लोगों तक पहुंचा रही है।