नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या , मामले की जाँच में जुटी पुलिस…

दंतेवाड़ा , 5 नवंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है. बताया जा रहा है कि अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवाली में सरपंच पति को घर से उठाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात मलांगेर एरिया कमेटी के करीब 5 से 6 हथियारबंद माओवादी रेवाली गांव में अचानक पहुंच गए। सरपंच पति भीमा बारसे को घर से उठाया। फिर उसे जंगल की तरफ लेकर गए। जिसके बाद भीमा की हत्या कर दी गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया। हालांकि माओवादियों ने भीमा बारसे की हत्या क्यों की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।

You may have missed