कांकेर , 20 अक्टूबर 2023 : कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के गांव मानेगांव रोड पर भारी मात्रा में बैनर वाले पोस्टर, वही पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी देश और जनता के लिए खतरा बताया गया है,साम्राज्यवादी वैश्वीकरण लागू कर रही है जनविरोधी कांग्रेस के विरोध करने का ज़िक्र किया गया है,बैनर पोस्टर में चुनाव को लेकर कांच ने राखे डाले हैं,मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र का है।
बैनर पोस्टर में कहा गया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो, देश और जनता को बचाओ और मजबूत करो, देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गया, नक्सल जनता ने अपील की है कि ब्राह्मणवादी कम्युनिस्ट फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाए। की बातें लिखी हैं,साम्राज्यवादी वैश्वीकरण समुदाय पर अमल कर रही जनविरोधी कांग्रेस का विरोध करने का भी उल्लेख किया गया है।